scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगस्टर कुलदीप फज्जा का एनकाउंटर, दो और साथी मौके से गिरफ्तार

गैंगस्टर कुलदीप फज्जा का एनकाउंटर, दो और साथी मौके से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंग्स्टर कुलदीप फज्जा को मार गिराया है. कुलदीप फज्जा 25 मार्च को जीटीबी अस्पताल से भाग गया था. 5 बदमाशों ने पुलिसवालों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर फज्जा को भागने में मदद की थी. उस पर 70 से ज्यादा मामले दर्ज थे. फज्जा पिछले दो दिन से रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ था. उसके साथ उसके दो साथी योगेंद्र और भूपेंद्र भी मौजूद. जो मौके से गिरफ्तार किए गए देखें वीडियो.

Delhi Police killed gangster Kuldeep Fazza in an encounter in Rohini. Kuldeep escaped from police custody on March 25 from GTB Nagar hospital. Kuldeep's partners attacked the police team and helped him escape. More than 70 cases were filed on him. Hazz was hiding in the flat number D-9 of Tulsi apartment of Rohini Sector-14 for the last two days. He was also accompanied by his two companions Yogendra and Bhupendra. They were also arrested during the encounter. Watch video.

Advertisement
Advertisement