दाऊद इब्राहिम को लेकर किए अपने कबूलनामे से पाकिस्तान ने पलटी मार ली है. उसने कहा है कि उसके देश में डी कंपनी का सरगना नहीं है. हालांकि यूएन को सौंपी 88 आतंकियों की लिस्ट में आतंकी दाऊद का नाम था. पीएम मोदी समेत रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने बार बार कहा है कि दाऊद का बचना अब नामुमकिन है.