scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat के Surat में दर्दनाक हादसा, Footpath पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला

Gujarat के Surat में दर्दनाक हादसा, Footpath पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है. कीम रोड पर डंपर ने सड़क के पास फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के रहने वाले है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

At least 13 people were killed after a truck ran over 18 people sleeping on a footpath at Kim Char Rasta near Surat in Gujarat in the wee hours on Tuesday. The truck driver lost control of the vehicle and veered off the road, on to the footpath, running over 18 people who were sleeping there. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement