उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. धामी कैबिनेट में शामिल रहे हरक सिंह आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उनकी बगावत का अंदेशा लगते ही बीजेपी ने रविवार की रात ही उन्हें बर्खास्त कर दिया. आज दो तीन और विधायक हरक सिंह के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं. कई दिनों से जिस बात की अटकलें थी वो आखिर सच साबित हुई. उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल के एक अहम चेहरे हरक सिंह रावत आज कांग्रेस का दामन थामेंगे. बीजेपी को उनके बागी तेवरों का अहसास पहले से था, इसलिए रविवार की रात ही उनको पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निकाल दिया गया. कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह अब फिर कांग्रेस में जा रहे हैं. देखिए ये एपिसोड.
Uttarakhand forest minister Harak Singh Rawat has been dismissed from the Cabinet, the Chief Minister's Office informed on Sunday. Harak Singh Rawat, MLA from Kotdwar, has also been expelled from the BJP for a period of six years. Harak Singh Rawat is likely to join the Congress on Monday. Watch.