scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Berlin Visit: कैसे आठ साल में बदल गई भारत की तस्वीर, जानें पीएम मोदी की नजर से

PM Modi Berlin Visit: कैसे आठ साल में बदल गई भारत की तस्वीर, जानें पीएम मोदी की नजर से

पीएम मोदी बीती रात जर्मनी में रह रहे भारतीयों से रूबरू हुए. ये मौका बेहद खास बन पड़ा हजारों की तादाद में जोशीले नारे लगा रहे भारतीयों के सामने पीएम मोदी ने बताया कि कैसे बीते आठ साल में भारत की तस्वीर बदल गई है. कैसे आकंडे गवाही दे रहे हैं कि नया भारत कितने दमदार तरीके से आकार ले रहा है. पीएम की नजर और नजरिये से देखिए इस बदलते भारत की तस्वीर जिसका खाका पीएम ने बर्लिन में पेश किया. भारत तरक्की की राह पर है. दुनिया को राह दिखाने वाले भारत में हालात तेजी से बदल रहे है और बर्लिन में पीएम मोदी अपने देश के लोगों से रूबरू हुए तो उनके भाषण में नए भारत की ये सुनहरी तस्वीर बार बार दिखी. उन बदलावों की पीएम ने एक एक करके तफसील से चर्चा की जो भारत की तस्वीर बदल रहे है.

Look at the picture of this changing India through the eyes and perspective of the PM, whose blueprint was presented by the PM in Berlin. PM Modi told how the picture of India has changed in the last eight years. How statistics are giving testimony that how powerfully the new India is taking shape.

Advertisement
Advertisement