बीते चार महीने से सीमा पर चीन के साथ विवाद जारी है. तनाव कम करने के लिए कई बार बैठक की गई है लेकिन बातचीत का कोई असर नहीं दिख रहा है. चीन की हर चाल पर दिल्ली में मंथन चल रहा है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात की. दोनों में एलएसी पर ताजा हालात को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चीन को लेकर अहम बैठक की. इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए. शुक्रवार को करीब 2 घंटे तक रक्षामंत्री की ये बैठक चली. देखें वीडियो.