चीन को लेकर सरहद पर तनातनी है तो देश की राजनीति में भी आर-पार की जंग छिड़ी है. अमित शाह ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को संसद में बहस की सीधी चुनौती दे दी है. तो उधर कांग्रेस के तेवर भी कम आक्रामक नहीं है. कांग्रेस सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रही है और कह रही है कि चीन के मसले पर सरकार सच नहीं बोल रही है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो लगातार चीन की घुसपैठ के आरोपों को नकार रहे हैं तो वही कांग्रेस तमाम रिपोर्ट का हवाला देकर पीएम के दावे को खारिज करने पर तुली है.देखिए सुबह सुबह.