भारत-चीन का एलएसी का तनाव सैन्य वार्ताओं के बावजूद जस का तस बना हुआ है. 30 जून को हुई 12 घंटे की कोर कमांडरों की बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला. इस बीच चीन की अखबार ग्लोबल टाइम्स का दावा है कि दोनों देश चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इधर कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे लेह दौरे पर जा रहे हैं. देखें वीडियो.