scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, देखिए दिल्ली और मुंबई का ताजा हाल

देशभर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, देखिए दिल्ली और मुंबई का ताजा हाल

कोरोना महामारी ने देश पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 577 पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 83 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 274 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 748 लोगों में कोरोना संक्रमण है. जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई शहर में कोरोना का सबसे ज्याजा खौफ देखा जा रहा है जहां मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है जबकि 30 मरीज की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 503 लोग संक्रमित हैं. जिनमें 320 मरीजों का निजामुद्दीन के उसी मरकज से संबंध हैं जिसका मुखिया मौलाना साद फरार चल रहा हैं. दिल्ली में अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus creates havoc in the country. New positive cases of coronavirus are being registered from different states. Total tally reaches to 3577, 83 died and 274 recovered. Delhi coronavirus counts reach to 503, out of 320 links to the Tablighi Jamaat Markaz. The Health Ministry on Sunday blamed the Tablighi Jamaat congregation for the spike in coronavirus cases across the country. Maharashtra continues to battle COVID-19 with the highest death toll at 30. The largest slum in Asia, Dharavi, reported one more positive case on Sunday.

Advertisement
Advertisement