कोरोना के कहर को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरु हो गई है. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. देशभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब तक देश में करीब 500 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. अब तक करीब 66 फीसदी लोग घरों में कैद हैं. कोरोना वायरस ने सबको घर बैठने पर मजबूर कर दिया है. लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र और पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.