एलओसी पर सेना ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सेना ने गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को पीछे ढकेल दिया है. तीन-तीन आतंकियों को मार गिराया गया. लेकिन इस कामयाबी की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. मुठभेड़ में देश ने अपने 4 जाबांज खो दिए हैं. 7 और 8 नवंबर की दरम्यानी रात करीब एक बजे गश्त के दौरान माछिल सेक्टर में घुसपैठियों की कुछ हलचल देखी गई. गश्त कर रहे जवानों ने सीधे चुनौती दी तो आतंकी फायरिंग करने लगे, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को तुरंत मार गिराया. वहीं बाकी आतंकी वहां पहाड़ियों में छिपने में कामयाब रहे. देखें ये रिपोर्ट.