झारखंड के जमशेदपुर में बीच सड़क एक फर्जी अधिकारी की बेरहमी से पिटाई की गई. पहले उसे एक शख्स ने पकड़कर ज़मीन पर पटका. फिर उसे डंडे से मारा. इसके बाद गुस्से में एक महिला ने चप्पल से उस फर्जी अधिकारी की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. दरअसल इस शख्स पर आरोप है कि वो एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्ज़ी अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था. उसने इलाके में कई लोगों के साथ ठगी की थी. उसके पास से एक कार और फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं. जब लोगों को इसके बारे में पता चला. तब एक महिला ने उसे पैसे देने के बहाने बुलाया. फिर न सिर्फ महिला ने उसकी पिटाई की. बल्कि दूसरे लोगों ने भी उसे मारा. बाद में पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ ले गई.
A fake officer of Anti-Corruption Bureau was brutally beaten by people in Jamshedpur of Jharkhand. The photos of beating the fake officer is viral on social media. He was Presenting himself as an Anti-Corruption Bureau officer and also cheating people. A car and fake id card also recovered from him. For more details, watch the full video of Subah Subah programme.