scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: जिस दफ्तर का BJP विधायक ने किया उद्घाटन, उसी में बन गए बंधक

सुबह सुबह: जिस दफ्तर का BJP विधायक ने किया उद्घाटन, उसी में बन गए बंधक

रांची में ब्लॉक ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी विधायक जनता के बीच फंस गए. आलम ये हो गया कि जिस दफ्तर का उन्होंने उद्घाटन किया उसी में उन्हें बंधक बना लिया गया. बीजेपी विधायक डॉ जीतू चरण राम का विरोध कर रही महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और दफ्तर का चैनल गेट बंद करके उसके सामने खड़े हो गई. विधायक समर्थकों के साथ इन लोगों की धक्कामुक्की भी हुई. बाद में पुलिस की दखल से विधायक को बाहर निकाला गया. इसके बाद भी महिलाओं ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रखी. देखें सुबह सुबह का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement