देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन 5.0 का आज पहला दिन है. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश सोमवार 1 जून से पूरे देश में लागू हो गए हैं जो 30 जून तक जारी रहेंगे. लॉकडाउन पांच को अनलॉक-1 नाम दिया गया है. गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए सीमा खोल दी है और इंटर-स्टेट परिवहन को मंजूरी दी है. लॉकडाउन के चार चरणों के बाद आज से ऑनलॉक-1 का पहला चरण शुरू हो रहा है. यानी जो चीजें लॉक थीं वो आज से धीरे-धीरे खुलने लगेंगी. आज से क्या बदलने वाला है, जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.