scorecardresearch
 
Advertisement

'देश में वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना होगा', VHP नेता

'देश में वंदे मातरम, भारत माता की जय बोलना होगा', VHP नेता

मिर्जापुर में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा निकाली गई. यहां आचार संहिता लागू होने के बावजूद भगवा झंडे के बीच तलवारें लहराई गईं. इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता ने विवादित बयान दे दिया. वीएचपी के नेता अंबरीश ने मंच से कहा कि अगर इस देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना ही होगा और भारत माता की जय भी कहना ही होगा. ये अनकंडीशनल है. यानी इस पर कोई शर्त नहीं लगाई जा सकती. देखें वीडियो.

Vishva Hindu Parishad (VHP) leader Ambrish made controversial remarks while addressing a rally in Mirzapur. On Ram Navami, a procession was taken out in Mirzapur by VHP leaders. Model code of conduct is imposed in the area, yet Sword and Tridents were taken out in the procession. Ambrish said, if you want to live in this country, you have to chant vande mataran and Bharat Mata ki Jai. Watch video.

Advertisement
Advertisement