कल लोकसभा से दो कृषि विधेयक पास हो गए. इस मुद्दे पर किसानों का विरोध बढ़ा और अकाली दल बुरी तरह से घिर गया तो पार्टी नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया. वहीं हरसिमरत कौर के इस्तीफे को पंजाब के सीएम ड्रामा बता रहे हैं. केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर किसानों में जबरदस्त नाराजगी है. पंजाब में पिछले तीन दिनों से आंदोलन जारी है. सूबे की कांग्रेस सरकार और सत्ता पर काबिज होने की कवायद में जुटी आम आदमी पार्टी ने कृषि विधेयकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दे रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.