कल से देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होने वाली है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को ई-मेल भेजकर कहा है कि वो उड़ान सेवा शुरु करने के मामले में लाचार है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि मुंबई और पुणे रेड जोन में हैं. दोनों शहरों में आवाजाही बंद है तो फ्लाइट से आने-जाने वाले लोग शहर में कैसे जाएंगे? नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा था कि सोमवार से देश में एक बार फिर उड़ानों की शुरुआत हो रही है. लेकिन कोरोना के भयंकर कहर से जूझ रहे महाराष्ट्र सरकार के रुख से सस्पेंस खड़ा हो गया है. राज्य सरकार के सूत्र संकेत दे रहे हैं कि कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर उनकी नीति बदली नहीं है. ऐसे में विमानों को अपने राज्य में उतरने को लेकर उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है. देखें सुबह सुबह.