महाराष्ट्र में गजब का सियासी सीन चल रहा है. ना चुनाव के बाद तय समय सीमा में सरकार बनीं और ना शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के करीब आने के बाद ही सरकार निर्माण पर कोई निर्णायक कदम दिखाई दे रहा है. बस, यहीं बातें सामने आ रही है कि आज एनसीपी-शिवसेना में बात हुई तो फलाना तारीख को सोनिया से मिलकर शरद पवार नई सरकार के सपने को आकार देंगे. देखें ये रिपोर्ट.