बंगाल में वोट की लड़ाई और घमासान होती जा रही है. मोदी सरकार को खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी का धरना तीसरे दिन भी जारी है. ममता लगातार मोदी सरकार पर प्रचंड प्रहार कर रही हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जान भले ही चली जाए लेकिन समझौता नहीं करुंगी. दूसरी ओर टीएमसी कार्यकर्ता सूबे के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे पर अपनी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है.