पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच चुनावी टकराव था. लेकिन अब केंद्र सरकार और ममता सरकार के बीच खींचतान का चक्रव्यूह ममता सरकार में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को लेकर है. जिन्हें केंद्र ने 31 मई तक कोलकाता छोड़कर दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन ममता सरकार ने अपने अफसर को रिलीज नहीं किया और अब मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने रिटायरमेंट ले लिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है. देखें
West Bengal will not send its top civil servant to Delhi as the state needs him to manage the Covid-19 crisis, said Chief Minister Mamata Banerjee on Monday in a letter to Prime Minister Narendra Modi. Mamata Banerjee announced Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay's retirement. Mamata Banerjee appointed Alapan Bandyopadhyay as her advisor.