अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में पेड़ से बांधकर एक शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स को पेड़ से बांधा गया है और दो दर्जन से ज्यादा लोग उसे पीट रहे हैं, कोई उस पर तमाचा बरसा रहा है, कोई उसके चेहरे पर रस्से से वार कर रहा है. ये शख्स रहम की गुहार लगा रहा है मगर पिटाई करने वालों पर उसकी गुहार का कोई असर नहीं है. इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. दरअसल पैसे के लेनदेन को लेकर 45 साल के जय लाल मीणा को पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहर सिंह समेत 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.