बॉलीवुड से ड्रग्स के खात्मे को लेकर एनसीबी ने कमर कस ली हैं. एक के बाद एक बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं. वहीं कुछ और बड़ी मछलियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. एनसीबी ने बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस से तो पूछताछ कर ली हैं. लेकिन जांच अभी खत्म नहीं हुई है. कुछ और बड़े सितारे एनसीबी के रडार पर हैं. बड़े बड़े दिग्गज बेपर्दा हो रहे हैं और जो लोग ड्रग्स के जाल में फंसे हुए हैं उनकी रातों की नींद हराम हो चुकी है. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान का फोन जब्त कर लिया है जिससे कई बड़े राज खुल सकते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.