scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: इमरान सरकार के खिलाफ फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा

सुबह-सुबह: इमरान सरकार के खिलाफ फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा

आतंकियों को पनाह देने और उन्हें पालने वाला पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करता, लेकिन आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई के विरोध में वो अक्सर युद्ध राज अलापता रहा है. इसके खिलाफ पाकिस्तान में ही वहां की सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. बीती रात लाहौर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान की युद्ध राग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Pakistan does not take action against terrorists. But always opposes action of India against terror and even often been talking about war against India. The anger of the Pakistani people against the Imran Khan government there has been raging in Pakistan itself. Last night a large number of people gathered on the streets in Lahore and shows protest against own government.

Advertisement
Advertisement