आतंकियों को पनाह देने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग थलग पड़ा पाकिस्तान अब कूटनीतिक लड़ाई में मात खाने के बाद भी बाज नही आ रहा. अब पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिलगित बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने का ऐलान कर दिया है. भारत ने इस फैसले पर सख्त ऐतराज जताया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के इस ऐलान का सख्त विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान की अवैध और जबरन कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्र में भौतिक परिवर्तन लाने की कोशिश को पूरी तरह अस्वीकार करती है. देखिए ये रिपोर्ट.