चिली की राजधानी सेंटियागो की सड़कों पर कल जमकर बवाल हुआ. शिक्षा बजट बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक और छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे थे लेकिन देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने की कोशिश की. पुलिस वैन में आग की तस्वीरें भी सामने आई हैं. चिली सरकार ने शिक्षा बजट बढ़ाने की मांग खारिज कर दी थी. सुबह-सुबह में देखें देश और दुनिया की तमाम की तमाम बड़ी खबरें.