scorecardresearch
 
Advertisement

गिरफ्तारी के बाद Narayan Rane को जमानत, लेकिन शिवसेना-बीजेपी में खींचतान अभी भी जारी

गिरफ्तारी के बाद Narayan Rane को जमानत, लेकिन शिवसेना-बीजेपी में खींचतान अभी भी जारी

उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पहले गिरफ्तार किए गए. फिर उन्हें जमानत भी मिल गई। लेकिन नारायण राणे को गिरफ्तारी के बाद एक तरफ शिवसेना जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ओर से सियासी खींचतान जारी है. महाराष्ट्र सरकार राणे पर आक्रामक है तो केंद्र सरकार के मंत्री महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. किसी केंद्रीय मंत्री का बयान देने का बाद इतनी जल्दी औ रइस कदर से गिरफ्तार हो जाना भारतीय चौंकाने वाला है. अब मसला ये है कि शिवसेना ने अपनी ताकत दिखी दी. अब देखना ये है कि राणे ताकत दिखाते हैं या इस मुद्दे को जमानत के साथ ही खत्म कर देते हैं . देखें वीडियो.

Union Minister Narayan Rane got bail after his arrest over the statement against Uddhav Thackeray. But after the arrest of Narayan Rane, Shiv Sena was celebrating on one side and on the other hand BJP workers are protesting. Still, Political tussle continues between both the parties and workers trying to show their strength. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement