scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan की मौजूदा हालात के लिए पिछली Trump सरकार जिम्मेदार, देखें और क्या बोले Biden

Afghanistan की मौजूदा हालात के लिए पिछली Trump सरकार जिम्मेदार, देखें और क्या बोले Biden

अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा था कि तालिबान 30 दिनों के अंदर राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा. लेकिन ये हकीकत सिर्फ हफ्तेभर में सामने आ गई. कंधार से काबुल तक जो दहशत की तस्वीरों ने पूरी दुनिया को सिहरा दिया, तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान खाली करने के अपने फैसले पर सफाई देने सामने आए. सबसे पहली दलील ये उनका ये फैसला अमेरिकी सैनिकों और अमेरिका के हित के लिए था और उन्होंने अपने उपराष्ट्रपति रहते भी यही कहा था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछली ट्रंप सरकार के तालिबान से हुए समझौते को ही अफगानिस्तान के हालात का जिम्मेदार बताया है. देखें वीडियो.

US President Joe Biden came out to explain his decision of withdrawing the army from Afghanistan. He said that this decision of his was in the interest of American soldiers and America. Apart from that US President Joe Biden has blamed the previous Trump government's agreement with the Taliban for the current situation in Afghanistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement