scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबहः प्रॉपर्टी विवाद में दो तरफ से बरसे पत्थर

सुबह सुबहः प्रॉपर्टी विवाद में दो तरफ से बरसे पत्थर

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस मामले में पुलिस ने पथराव करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पथराव की यह घटना फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी की है. जहां 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए. साफ देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह यहां सैकड़ों पत्थर बिखरे पड़े हैं. काफी देर तक ये पत्थऱबाज़ी चलती रही. इसके बाद कई थानों की पुलिस यहां पहुंची. साथ ही सुबह सुबह में देखें अन्य खबरें.

A property dispute in Faridabad resulted in heavy stone pelting from the two sides. Police have arrested some people who were involved in the incident. The stone pelting took place in Nehru Colony in Faridabad. Visuals from the spot show that stone pelting continued for a long time. The entire area is seen to be littered with stones.

Advertisement
Advertisement