जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोग अलग-अलग तरीके से शहीद जवानों को याद कर रहे हैं. गुजरात के वडोदरा में भी एक कपल ने अपनी शादी के दौरान अनोखे तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस कपल ने रविवार को अपनी शादी के दौरान पुलवामा में शहीदों को याद करते हुए बारात निकाली. इस दौरान कपल ने अपने हाथ में एक पोस्टर थामा, जिस पर लिखा था- कौन कहता है भारत में 1427 शेर बचे हैं, 13 लाख शेर तो बॉर्डर पर तैनात हैं. वहीं दिल्ली में इंडिया गेट पर सैकड़ों बाइकर ने बाइक रैली निकालकर बाइकर्स ने पुलवामा के शहीदों को याद किया.
Whole India paying homage to Pulwama attack martyrs in different ways. In Vadodara of Gujarat, a couple paid homage to the martyrs in a unique way during their marriage. This coupled the procession in memory of the martyrs in Pulwama during their marriage on Sunday. During this, couple had put a poster in hands. At the same time, hundreds of bikers at the India Gate in Delhi reminisced a bike rally and remembered the martyrs of Pulwama.