जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रह रहे भारतीयों में गुस्सा है. लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर भारतीय समुदाय ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए और भारतीय जवानों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की. सभी लोग 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक प्रदर्शन करते हुए गए.
Anger against terrorist attack in Pulwama of Jammu and Kashmir is not only in the country but in the Indians living in the entire world. The Indian community hold protests outside Pakistan High Commission in London. During this time, they also slogans Bharat Mata Ki Jai. On Saturday, hundreds of Indian community gathered outside the Pakistan High Commission and raised their voice in protest of the terrorist attack on Indian soldiers.