कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, कल नए सीएम को लेकर सर्वसम्मति से सोनिया गांधी पर फैसला छोड़ा गया था. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पंजाब में सरकार बनाने का फार्मूला तय किया है. इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर सिद्धू पर निशाना साधा है. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कैप्टन मोरचा संभाले रहे हैं. उन्होंने आलाकमान को बार-बार अपना पक्ष बताया, सरकार के काम गिनाए, कामयाबियां गिनाईं लेकिन पार्टी को यही लगा कि एंटी इन्कंबेंसी का रूख मोड़ना है तो चेहरा बदल देना चाहिए. चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाने के साथ ही साफ हो गया कि कैप्टन के लिए संभावनाओं के द्वार बंद हो चुके हैं. अब सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि आज होने वाली विधायक दल की बैठक में सुनील जाखड़ को पंजाब का नया सीएम चुना जा सकता है, देखें ये एपिसोड.