scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 67 दिन से युक्रेन पर तबाही बन बरस रहे पुतिन, बनाई नई रणनीति

Russia-Ukraine War: 67 दिन से युक्रेन पर तबाही बन बरस रहे पुतिन, बनाई नई रणनीति

रूस-यूक्रेन युद्ध के 68 दिन हो गए हैं, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. रूस के हमले जारी हैं. यूक्रेन अशांत है. दुनियाभर से यूक्रेन को मदद जरूर मिली है और उसका सिलसिला जारी है. लेकिन रूस के खतरनाक इरादों को रोकने में अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी, और नतीजा ये कि अब रूस ने पूर्वी यूक्रेन को मटियामेट करने का प्लान तैयार कर लिया है. यूक्रेन पर तबाही बनकर बरस रहे हैं पुतिन के बारूद,जेलेंस्की का यूक्रेन,विनाशकारी लीला का गवाह बना हुआ है. यूक्रेन के शहर शहर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं, 67 दिन से ऐसे ही मिसाइलें दागी जा रही हैं,टैंक गोले बरसा रहे हैं. विनाशलीला की गवाही दे रही हैं ये तस्वीरें.

According to claims, the Russian Air Force has badly destroyed Ukrainian military bases with high-precision missiles, in which 200 Ukrainian soldiers have been killed. 23 armored vehicles have been destroyed. A command post also got destroyed. Also, a warehouse was destroyed in which Ukraine was keeping its rockets and artillery. Know what is Putin's plan before Victory Day?

Advertisement
Advertisement