सुबह सुबह में हम आपके लिए खबरों की आज पूरी वैरायटी लेकर हम आएं हैं. शुरुआत करते हैं एयरो इंडिया 2019 के 12वें संस्करण से जो 20 से 24 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. इस शो में दुनियाभर की 100 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें अमेरिका की बोईंग और फ्रांस की रफाल जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. इससे पहले कल यहां पर इसका रिहर्सल में भारत की तरफ से सुखोई, तेजस और मिग-29 ने अपने करतब दिखाए. इसके अलावा मिराज और जगुआर की कलाबाजी भी यहां देखने को मिली. एयर शो से पहले सबकी नजर राफेल पर टिकी थी. राफेल के तीन विमान एयर शो में हिस्सा लेने के पहुंच चुके हैं.
In our show Subah Subah, we came here with the full variety of news for you. Let us start from the 12th edition of Aero India 2019 which is being held in Bengaluru from February 20 to 24. More than 100 companies from around the world are participating in this show, including big companies like Boing of America and Rafal of France. Before this, Sukhoi, Tejas and MIG-29 displayed their feats on behalf of India in its rehearsal yesterday. Three Rafael aircraft have reached to take part in the air show.