दुश्मन के हर इरादे को नाकाम साबित करने की क्षमता रखने वाला अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट आज भारत पहुंच रहा है. पांच विमानों का बेड़ा अंबाला एयरबेस पर उतरेगा. शानदार स्वागत की तैयारी की गई है. खुद एयरचीफ आरकेएस भदौरिया स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. खास तौर पर पाकिस्तान और चीन के खिलाफ भारत को अब वायु शक्ति में शानदार बढ़त हासिल हुई है. सुखोई के 18 साल बाद मौजूदा वक्त का इतना आधुनिक विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो रहा है.