यूपी के हाथरस की बेटी की इंसाफ की लड़ाई जारी है तो राजस्थान में भी दो नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले बारां जिले में हैवानियत की खबर आई. अब सिरोही और बांसवाड़ा में भी इज्जत को तार-तार किया गया. सिरोही में एक हैवान ने हदें पार कर दी. वहां तेलपीखेड़ा इलाके में जो कुछ हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. महज 8 साल की मासूम को भी दरिंदे ने नहीं छोड़ा. देखिए सुबह सुबह में ये रिपोर्ट.