इन दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुदरत की आफत से जान पर बन आई है. सुबह सुबह में देखिए इन छह तस्वीरों को- कहीं नदी में ट्रक बह गया, तो कहीं सैलाब में समा गया मकान और कहीं पहाड़ का बड़ा हिस्सा ऐसे गिरा मानो ये ताश के पत्ते हों. उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने के बाद का जो मंजर सामने आया है, वो बेहद भयावह है. उत्तरकाशी में उफनती धारा में कार अटक गई है तो मनाली में रस्सी से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. सुबह सुबह में देखें बारिश से हाहाकार की रौंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें.
Incessant rains and floods wreak havoc in Uttarakhand and Himachal Pradesh derailing normal life. Overflowing rivers turned roads into drains. Vehicles swept away in flood waters. Incidents of cloud burst reported from parts of Uttarakhand. For more updates, watch Subah Subah.