यूपी में कानून-व्यवस्था का क्या हाल है? उसकी एक तस्वीर मेरठ से आई है. इस CCTV फुटेज को देखिए... शादी समारोह के दौरान इलाके के दबंग युवकों ने स्कॉर्पियों सवार लोगों पर जमकर फायरिंग की. सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते कि कैसे रास्ते में खड़े होकर लोगों ने पहले पूरी प्लानिंग की और फिर सामने से स्कॉर्पियो पर अंधाधुंघ फायरिंग शुरू कर दी...गनीमत रही कि कई राउंड गोलियां चलने के बाद भी किसी को नहीं लगी...अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है. सुबह सुबह में देखिए प्रमुख खबरें...
What is the law and order situation in UP, you can imagine from this news. Check out this CCTV footage. During a wedding ceremony in UP Meerut, some miscreants fired. The pictures of the young men aboard Scorpio were captured in the CCTV camera. However, there is no news of any casualties in this firing. Police is involved in the investigation on the basis of CCTV footage.