गैंगरेप पर पूरा राजस्थान उबल रहा है. मंगलवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच रेल प्लेटफॉर्म पर जमकर पथऱाव हुआ और हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. दरअसल किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच का कार्यक्रम था लेकिन वो दौसा में ही ट्रैक पर पहुंच गए. इसके बाद समर्थकों ने ट्रैक जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने रोका तो हालात समर्थक भड़क उठे और हंगामा शुरू हो गया. इस झड़प में 15 से 20 लोगों को चोट आई हैं.
At least five policemen sustained injuries on Tuesday when protesters demanding justice for the Alwar gang rape victims pelted stones in Rajasthan's Dausa district, police said. Huge number of people gathered at Dausa Railway Station in support of the gang rape victims, following BJP MP Kirodi Lal Meena call for a public march from Dausa to Jaipur.