अमेरिका के न्यू जर्सी में भीड़ भरे बाजार में अचनाक शुरू हुई फायरिंग से दहशत मच गई. बताया जा रहा है कि दो बंदूकधारी फायरिंग करते हुए बाजार में एक स्टोर में घुस गए. इनका पीछा करते हुए पुलिस और SWAT टीम भी चारों तरफ जमा हो गई. चारों ओर से घिर जाने पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में दोनों संदिग्ध हमलावरों और एक पुलिसवाले की मौत हो गई, जबकि बाजार में मौजूद 4 अन्य लोगों की भी गोलियां लगने से मौत हो गई. अमेरिकी पुलिस अभी हमलावरों की पहचान के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं बता रही है. लेकिन इस हमले से शहर में दहशत फैल गई है. आसपास के स्कूल कॉलेज और बाजार बंद करा दिए गए हैं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.