बिहार में भीड़तंत्र बेकाबू होती नजर आ रही है. बिहार के सुपौल के अलावा मुजफ्फरपुर में भी भीड़तंत्र का एक खेल दिखा. यहां एक बुजुर्ग का बैग चोरी करने वाला युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. पहले उसकी बुरी तरह पिटाई की गई. लेकिन इलाके से गुजर रही पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को बचाया लिया गया.a
in Muzaffarpur young man who stolen an elderly bag was caught by the mob.