scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए BJP उम्मीदवार घोषित, 2 नये चेहरे शामिल

सुबह सुबह: उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए BJP उम्मीदवार घोषित, 2 नये चेहरे शामिल

आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार खत्म हो चुका है. पार्टी ने 184 नामों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची के साथ सबसे हैरत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम को लेकर हुई जो गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. नये चहरों में अजय भट्ट और तीरथ सिंह रावत के नाम शामिल हैं. अन्य पांचों सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी ने अपने पुराने दिग्गजों, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक को प्रत्याशी घोषित किया है. देखें ये वीडियो.

The first list of Bharatiya Janata Party (BJP) of 184 candidates was released on Thursday evening for the upcoming Lok Sabha elections. In the list five candidates were announced for Uttarakhand. In the new faces, the BJP decided to field Uttarakhand state unit chief Ajay Bhatt and his predecessor Tirath Singh Rawat from Nainital and Pauri seats respectively. However, on the remaining three seats, the sitting MPs from Haridwar, Tehri and Almora were retained by the BJP. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement