राजस्थान के कोटा में एक बीजेपी नेता की पिटाई की हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां कुछ बदमाशों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोककर लोहे की रॉड से पिटाई की. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है. ये वीडियो बेशक काफी दूर से बनाया गया है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स ज़मीन पर पड़ा है और उस पर 3 से 4 गुंडे लगातार लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर रहे हैं. जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे किसी की भी रूह कांप जाए. जमीन पर पड़ा ये शख्स कराह रहा था. उस पर हमला हो रहा था इस सड़क से लगातार गाड़ियां निकल रही थीं. लेकिन किसी ने भी गाड़ी रोककर उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की.
In Rajasthan, Kota there was some miscreants have stopped the car in film style and beat a BJP leader with iron rod. The police is now looking for miscreants. These videos are undoubtedly made from far away. But if you look carefully, you shocked. A man is lying on the ground and 3 to 4 goons are constantly attacking on him with iron rods and sticks. The way in which this incident has been executed, the spirit of anybody can be shaken. It was being attacked that the vehicles were constantly moving out of this road. But no one tried to help him stop the car.