उत्तराखंड के नैनीताल में एक दूल्हे राजा शादी रचा रहे थे, तभी इस दौरान मामला बिगड़ गया और उनकी पिटाई हो गई. जानकारी के मुताबिक मयंक नाम के इस शख्स ने पहले तो तलाक कराकर शिकायतकर्ता महिला से शादी की, बाद में उसे झूठ बोलकर खुद दूसरी शादी करने लगा. इसकी खबर जैसे ही महिला को भनक पड़ी वो अपने परिवारवालों के साथ नैनीताल पहुंची. आनन फानन में दूल्हे को घेर लिया गया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं पटना में महिला थाना में एक औरत को पकड़ने के चक्कर में खूब हंगामा हुआ. देखिए बड़ी खबरें.
A wedding venue in Nainital turned into a battle ground when it was revealed that the bridegroom was getting married for second time. The family members of his first wife and the lady herself came in to wedding venue and stated beating the boy. The lady said that she was being cheated. In another news Patna police had a tough time catching her.