scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाला गिरफ्तार

सुबह सुबह: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाला गिरफ्तार

चर्चित बुलंदशहर कांड में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक नए मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.  पुलिस के मुताबिक प्रशांत नट नाम के शख्स ने इंस्पेक्टर पर गोली चलाई थी. पुलिस ने इसके साथ एक वीडियो भी रिलीज किया है. जिसमें प्रशांत नट घटना वाले दिन पुलिस वालों से बहस करता दिखाई दे रहा है. बुलंदशहर पुलिस ने पहले इंस्पेक्टर को गोली मारने में जीतू फौजी को गिरफ्तार किया था.

Bulandsahr police claimed to have arrested on Thursday the man who allegedly shot an inspector dead during the mob violence early this month. The arrest of Prashant Nat, around 26, in connection with the killing of Inspector Subodh Kumar Singh during the violence in Siyana area of Uttar Pradeshs Bulandshahr district on December 3,takes the total number of accused held in this case to 29, police said.

Advertisement
Advertisement