नागरिकता कानून पर पूर्वोत्तर में बवाल और हंगामे के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. असम, त्रिपुरा में सेना तैनात है, कर्फ्यू भी लागू है. गुरुवार की तुलना में हालात थोड़े काबू में हैं. इसके बावजूद गुवाहाटी में बंगाली हिंदुओं ने एक बड़ी रैली की. इधर दिल्ली में जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतरे लेकिन प्रदर्शन के दौरान छात्र संयम खो बैठे और तोड़फोड़ पर उतर आए. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी. सुबह सुबह में देखिए सभी खबरें.