scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन बिल पर जबरदस्त विरोध

सुबह-सुबह: पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन बिल पर जबरदस्त विरोध

नागरिकता संशोधन विधेयक बिल कल राज्यसभा से भी पास हो गया. लेकिन इस दौरान पूर्वोत्तर में बिल के विरोध ने बेहद उग्र रूप ले लिया है. असम के कई जिलों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए. नागरिकता बिल का कई संगठन पहले से विरोध कर रहे हैं. राज्यसभा में बिल पेश किए जाने के मौके पर लोगों का विरोध हिंसक हो गया. बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में भिड़ंत भी हुई. पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले भी छोड़े. गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में हालात ज्यादा मुश्किल रहे. बंगाल के आसनसोल में भी विरोध हुआ, इधर दिल्ली में भी कई संगठन नागरिकता बिल के विरोध में उतरे. इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों मोमबत्तियां जलाकर अपना विरोध जताया. गुवाहाटी में हालात कुछ ज्यादा ही बेकाबू हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने एक बस ही फूंक डाली. भीड़ ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए.

Advertisement
Advertisement