scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मुंबई में दो गुटों में भीषण झड़प, 6 लोग घायल

सुबह-सुबह: मुंबई में दो गुटों में भीषण झड़प, 6 लोग घायल

मुंबई के मुकुंदनगर इलाके में देर रात दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में जहां कई गाड़ियो के शीशे टूट गए वहीं एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं. लाठी-डंडों से लैस लोग एक दूसरे के ऊपर टूट पड़े. कुछ ने हाथों में पत्थर लेकर एक दूसरे पर बरसाना शुरू कर दिया. माना जा रहा है कि पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में ये झड़प हुआ. फिलहाल पुलिस कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. अन्य खबरों के लिए देखें सुबह-सुबह.

At least 6 people have been injured after a clash broke out between two groups in Chembur's Mukund Nagar area in Mumbai on Friday. A case has been registered in this connection and investigation is underway.

Advertisement
Advertisement