scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: जूनागढ़ में पुलिस और पत्रकारों में झड़प, देखें Video

सुबह सुबह: जूनागढ़ में पुलिस और पत्रकारों में झड़प, देखें Video

गुजरात के जूनागढ़ में पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच हाथापाई की वीडियो सामने आई है. जूनागढ़, जहां स्वामी नारायण मंदिर में एक कार्यक्रम के लिए चुनाव हो रहा था. सुबह से सबकुछ ठीक था कि अचानक शाम में पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच हाथापाई शुरु हो गई. पत्रकारों का आरोप है कि कवरेज के लिए कैमरामैन के साथ पुलिस ने बदसलूकी की और उन्हें डंडों से पीटा. आप खुद भी तस्वीरों में पुलिस की जबरदस्ती को देख सकते हैं. मामला जबरदस्त गर्माया जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को सफाई देनी पड़ी. पुलिस ने मामले की जांच के आदेश देकर कार्रवाई की बात कही है.

Police reportedly lathicharged mediapersons while covering a clash between two rival groups, Dev Paksha and Acharya Paksha, during the election for temple board of Swaminarayan temple in Junagadh district off Gujarat on Sunday evening. Meanwhile, police have said to launch investigation in this connection.

Advertisement
Advertisement