दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कल आधी रात में 'ऑपरेशन लोटस' की तस्वीर सामने आई. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने और राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के मकसद से कुछ विधायकों को यहां रखा गया था. कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें बीजेपी ने जबरन रोक रखा था और इस वजह से उसके नेता उन्हें छुड़ाने पहुंचे. इस दौरान उनकी पुलिस वालों से बहस भी हुई. लेकिन कांग्रेस नेता 4 विधायकों को निकाल ले जाने में कामयाब रहे. हालांकि, 4 विधायक अब भी उसके पास नहीं लौटे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी ने उन्हें 10 से 15 करोड़ देने का ऑफर दिया है.