scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: डांस करते-करते गिर पड़े कांग्रेस विधायक, देखें Video

सुबह सुबह: डांस करते-करते गिर पड़े कांग्रेस विधायक, देखें Video

राजस्थान में कांग्रेस के जोधपुर से विधायक हीराराम मेघवाल ने सड़क पर इतने जोश में डांस किया कि अपने इलाके की सड़कों का हाल भी भूल गए. नाचते-नाचते गड्ढे में पैर पड़ने से विधायक जी धड़ाम से नीचे गिर पड़े. दरअसल जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया गय़ा है. इसी खुशी में पार्टी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा था, यहां विधायक जी भी पहुंचे थे और खुशी में नाच रहे थे कि लेकिन गड्ढे में पैर पड़ने से लड़खड़ा कर गिर पड़े. देखें वीडियो.

A video of Hira Ram Meghwal, Congress MLA from Bilara in Jodhpur, has surfaced online in which he can be seen dancing with a fellow leader and falling on the road. The incident happened during the celebrations at Congress office on the occasion of Vaibhav Gahlot, son of Ashok Gehlot, getting ticket from Jodhpur seat. Meghwal was dancing in joy but his leg stuck in a pothole and he fell. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement